गौरीबाजार के बभनौली के रामप्यारे गोड़ हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 4 July 2020

गौरीबाजार के बभनौली के रामप्यारे गोड़ हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

देवरिया के गौरीबाजार के बभनौली के रामप्यारे गोड़ हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार शाम से ही मजदूर का शव आरोपियों के दरवाजे पर रख कर लोग बैठे हुए हैं। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। मामल में पुलिस ने मृतक के पुत्री के बेटे की तहरीर पर गांव के सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एसी,एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

गौरीबाजार के बभनौली में रामप्यारे गोड़(55) पुत्र तुफानी मजदूरी करते थे। खेतीबारी के मौसम में गांव के किसानों के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। रामप्यारे गुरुवार की शाम गांव के एक व्यक्ति के खेत से रोपाई करके लौटे तो रंजिश में गांव के कुछ लोग गोलबंद होकर उनसे भिड़ गया। बात बढ़ने पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडे व धारदार हथियार लेकर रामप्यारे के परिवार पर हमला बोल दिया था। गंभीर रूप से घायल रामप्यारे की शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मजदूर के शव को आरोपियों के दरवाजे पर रख कर अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ सीओ भी मौके पर पहुंचे। शव के दाह संस्कार के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को मनाने की पूरी कोशिश किया। 

लेकिन ग्रामीण शव रख पूरी रात अड़े रहे। मृतक के बेटी के पुत्र अंगद कुमार के तहरीर पर पुलिस ने बभनौली के ऋषभदेव पांडेय, कृष्णनाथ पांडेय पुत्रगण राजकिशोर, अम्बरीश पुत्र अखिलेश्वर, नन्दलाल पुत्र श्यामबिहारी, शितेश, वेदप्रकाश पुत्र पदमनाथ, विवेक पुत्र ऋषभदेव सात लोगों के खिलाफ मारने, पीटने, एसी,एसटी एक्ट के साथ ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इसके बावजूद आक्रोशित लोग मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर गौरीबाजार पुलिस मुस्तैद है। 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad