गाजीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उसके परिवार और करीबियों पर प्रशासन और पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच शुक्रवार को प्रशासन ने मुख्तार के रिश्तेदारों और उनके सहयोगियों पर नकेल कसी। फतेहउल्लाहपुर में एफसीआई से अनुबंधित गोदाम ढहा दिया गया।उसके बाहर ताल की जमीन को खाली करा लिया गया। पुलिस की जीपें देखते ही गोदाम में मौजूद कर्मचारी भाग निकले और जेसीबी से कमरे, 4 बरामदे, टीनशेड समेत अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि तालाब की जमीन पर ग्राम फतेउल्लाहपुर में एफसीआई का गोदाम संचालित होने की जानकारी पर दस्तावेज निकलवाए गए। पता चला कि तालाब के नम्बर पर फर्जी तरीके से नाम इद्राज कराकर माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले समेत रिश्तेदार काबिज हैं। दस्तावेजों में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा बेगम, जाकिर हुसैन निवासी मुस्तफाबाद, साला आतिफ रजा निवासी सैय्यदवाड़ा, रविन्द्र नारायण सिंह निवासी सैय्यदवाडा थाना कोतवाली गाजीपुर एंव अनवर शहजाद निवासी सैय्यदवाड़ा का नाम दर्ज है।
No comments:
Post a Comment