बाकी आप देखते रहिए कॉरोना की, पिक्चर अभी बाकी है। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 July 2020

बाकी आप देखते रहिए कॉरोना की, पिक्चर अभी बाकी है।

कोरोना अब देश में प्रतिदिन हाफ सैन्चूरी अर्थात 50 हज़ार संक्रमण फैला रहा है।

सरकारें अपने में मस्त हैं।

देश में कोरोना संक्रमित की संख्या अगले कुछ मिनटों में 13 लाख पहुँचने वाली है। और यह तब है जबकि सरकारी आँकड़ों के अनुसार ही देश में मात्र 1•5 करोड़ टेस्ट हुए हैं


परिणाम देखिए , 1•5 करोड़ टेस्ट में 13 लाख मरीज अर्थात लगभग 8•6 प्रतिशत लोगों को कोरोना संक्रमित कर चुका है , टेस्ट यदि पूरे 130 करोड़ भारतीयों के हों तो संक्रमित लोगों का आप स्वयं अंदाजा लगा लीजिए। 

देश कोरोना संक्रमण की संख्या के कारण विश्व में तीसरे नंबर पर पहुँच चुके हैं जबकि टेस्ट के मामले में 28 वें नंबर पर मौजूद है।

देश की सरकार जितना काँग्रेस के विधायकों को तोड़ने में मुस्तैदी दिखा रही है उतना कोरोना की कमर तोड़ने में मुस्तैदी दिखाती तो आज देश की यह हालत ना होती।

बाकी आप देखते रहिए , पिक्चर अभी बाकी है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad