चंडीगढ़ से लगभग 16 किलो मीटर दूर मोहाली के एक गांव में खेले गए एक टी 20 मैच का ऐसे प्रसारण किया गया जैसे ये मैच श्रीलंका में खेला गया हो। इस मामले में मोहाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। और जांच की जा रही है पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली है, जिस पर यह जांच चल रहा है। प्राथमिक जांच में ऑनलाइन सट्टेबाजी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने फिलहाल इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है,।
दरअसल 29 जून को मोहाली के सवारा गावं में एक टी20 मैच खेला गया लेकिन आयोजकों ने इसे श्रीलंका के बादुला शहर में युवा टी20 लीग मैच के तौर पर ऑनलाइन प्रसारित किया। इतना ही नहीं कई खेल वेबसाइट पर इसका लाइव स्कोर भी दिखाया गया। बीसीसीआई के भ्रस्टाचार रोधी इकाई पंजाब पुलिस और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस बात की जांच में जुट गए हैं इस मैच का ऑनलाइन प्रसारण श्रीलंका का बताकर क्यों किया गया।....
No comments:
Post a Comment