अलीपुरजीता,कौशांबी, सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव में एक ही बिरादरी के लोगों में एक जमीन को लेकर पिछले एक वर्ष से तनातनी चली आ रही है।आए दिन दोनों पक्ष किसी न किसी बात को लेकर आमने सामने आ जाते है और मारपीट पर अमादा हो जाते है।रविवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाइयों को दबंगों ने लहूलुहान कर दिया।दोनों भाइयों के सिर पर गंभीर चोटें आयी है।जिनका इलाज चल रहा है।
गरई गांव निवासी महेंद्र सिंह पटेल ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसियों से एक जमीन का विवाद चल रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन है।इसी रंजिश के चलते उसके पड़ोसी आए दिन छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट करने लगते है।महेन्द्र ने बताया कि वह रविवार को गांव में ही बने अपने दूसरे घर में बैठा था उसी दौरान गाली गलौज करते उसके पड़ोसी लाल चन्द्र पुत्र धर्मपाल,विकाश पटेल पुत्र फूल चन्द्र,शिव चन्द्र पुत्र हरिशचंद्र तथा कुछ अन्य लोग लाठी डंडा तथा कुल्हाड़ी लेकर घर पर चढ आए और मारपीट करने लगे।इस दौरान उसके मामा के लड़के लाला पटेल तथा गोलू पटेल पुत्र देशराज के सिर में गंभीर चोटें आ गई।पीड़ितों ने मामले की शिकायत सैनी पुलिस से किया जिसपर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करा कर दबंगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment