ये है ख़ुशी दुबे के माता पिता, पिता पेंटर है। 400 रुपये प्रतिदिन कमाते है ख़ुशी दुबे के पिता...
मात्र 3 दिन की #सुहागिन थी इनकी बेटी लेकिन यूपी पुलिस ने इस तीन दिन की सुहागिन के बाद विधवा हुई ख़ुशी को कानपुर कांड के आरोपी और इनकाउंटर मेे मारे गए अमर दुबे के कारण जेल मेे रखा है...
खैर, घटनाक्रम देखिए और सोचिए !!!
29 जून को #शादी 30 जून को #विदाई 2 जुलाई की रात की कानपुर घटना 3 जुलाई की सुबह पुलिस उठा ले गई 4 जुलाई को #विधवा और 5 जुलाई को खुशी को #जेल
खुशी दुबे के माता पिता का बयान !!!
"हम इतनी हिम्मत नहीं रखते कि अपनी बेटी को देखने तक जेल तक चले जाएं। हमें डर है कि बेगुनाह बेटी को जब पुलिस वालों ने आरोपी बनाकर जेल भेज दिया तो कहीं हमें भी जेल ना भेज दे क्योंकि बेटी को जन्म तो हम ही ने दिया था"
No comments:
Post a Comment