कोरोना सिर्फ बुजुर्ग और अधेड़ को ही नहीं नई उम्र के जवान लोगों को भी निशाने बना रहा है। पिछले सप्ताह में प्रयागराज के एसआरएन के कोविड वार्ड में पांच मरीजों की मौत हुई है, जो सभी नई उम्र के थे।
कोरोना प्रयागराज के नोडल इंचार्ज डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि संक्रमण से युवाओं के मरने के पीछे कई वजह हैं, जैसे कि पुरानी बीमारी, देर से आना।
जौनपुर का 22 साल का मरने वाला युवक मोटापे की चपेट में था। इस वजह से उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा और उसकी हालत गंभीर हुई। इसी तरह मुट्ठीगंज का मरने वाला 36 साल के युवक को ब्राेंकाइटिस था। सर्दी, खांसी के मरीज होने के कारण कोरोना वायरस से फेफड़े में समस्या शुरू हो गई। मरीज को निमोनिया हो गया और उसकी जान बचाना मुश्किल हो गया।
स्वरूपरानी में इसके पहले भी फतेहपुर और झलवा प्रयागराज के 42-42 साल के दो युवकों की मौत हुई थी। हालांकि, फतेहपुर के युवक को कोई और बीमारी की बात सामने नहीं आई जबकि झलवा के युवक को पेट में तकलीफ थी। उसका उपचार चल रहा था।
इसके पहले भी कोरोना के संक्रमण की शुरुआत में बारा प्रयागराज के पंडुआ गांव के एक युवक तथा हंडिया प्रयागराज के राका गांव के युवक की मौत हो गई थी। स्वरूपरानी के डॉ. सुजीत का कहना है कि मरीजों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह आ रही कि वह देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनका इलाज कर पाना मुश्किल हो जाता है।
No comments:
Post a Comment