चूंकि मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ खुद प्रशासनिक संकेतों पर काम करने वाले पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हो चुके थे और संसद में भावुक होकर रोए भी थे इसलिए योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक उम्मीद जगी थी कि शायद इनके द्वारा पुलिस और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के सुधार के लिए कुछ ठोस कदम उठाया जाएगा मगर मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी जी खुद ही डंडा तंत्र स्थापित करके ही खुश हैं।
पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच तो अभी पूरी भी नहीं हो पाई है और वर्तमान सरकार में भी अंजु कटियार जैसे आयोग के कोढ अधिकारी शोभा बढ़ाने लगे , पूर्ववर्ती सरकार पर कार्रवाई के नाम पर योगी जी ने मुलायम चचा की बहु को गौशाला के नाम अरबों रुपए की जमीन दे दिया निन्यानबे साल के पट्टे पर , इतनी सख्त कार्रवाई देखकर अब तो लगने लगा है कि जल्द ही सबको कुछ न कुछ मिल जाएगा सिवाय भ्रष्टाचार के शिकार युवाओं को न्याय मिलने के।
देश दीपक मिश्र
No comments:
Post a Comment