वाराणसी में आज मिले कुल 135 नये कोरोना संक्रमित मरीज - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 15 August 2020

वाराणसी में आज मिले कुल 135 नये कोरोना संक्रमित मरीज

वाराणसी में आज मिले कुल 135 नये कोरोना संक्रमित मरीज

डीरेका, बीएचयू में कोरोना का संक्रमण तेज, कई और पुलिसकर्मी संक्रमित

दो और लोगों की मौत, वाराणसी में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई

150 स्वस्थ भी हुए


डीरेका रेलवे कॉलोनी और बीएचयू में संक्रमण तेज होता दिख रहा है।
 
डीरेका में 13 जबकि बीएचयू अस्पताल के एमएस ऑफिस के दो कर्मचारी, सुश्रुत हॉस्टल में रहने वाले ट्रामा सेंटर के दो जूनियर डॉक्टर और सुकन्या हॉस्टल की एक छात्रा पॉजिटिव मिली हैं।

जिला जज कोर्ट के तीन कर्मचारी, शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल, भेलूपुर थाना बैरक के दो सिपाही, ज्ञानवापी का एक सुरक्षाकर्मी, पुलिस लाइन में रहने वाले तीन जवानों के अलावा ओल्ड सर्किट हाउस व काल भैरव मंदिर के पास भी एक नया केस चिह्नित किया गया है।

शुक्रवार को कोरोना से रोहनिया निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की जिला अस्पताल और तेलियाना-गोलगड्डा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मैदागिन के मेडविन हॉस्पिटल में मौत हो गई। जिले में अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 5267 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 3632 लोग स्वस्थ हो चुके  हैं, एक्टिव मरीज 1539 हैं। शुक्रवार को 150 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। इनमें 106 होम आइसोलेशन के हैं।

सारनाथ के सलारपुर में एक ही परिवार के पांच, गंज गांव में चार और ओमनगर कॉलोनी में एक व नौ वर्ष की दो बच्चियों समेत पांच लोग संक्रमित हो गए हैं। नवापुरा-चिरईगांव में तीन, सिकरौल-सदर तहसील के पास, हनुमान घाट, शिवदासपुर-मंडुवाडीह, काजीसराय-रोहनियां,  बंसीपुर, बसंतपुर व चिरईगांव में  दो-दो मरीज चिह्नित हुए हैं।

चौक में लक्खी चौतरा साड़ी मंडी, काशी सब स्टेशन के पास-राजघाट, कोतवालपुरा-बांसफाटक, मदर टेरेसा आश्रम-शिवाला, गोदौलिया, मिसिर पोखरा, हबीबपुरा, चेतगंज, पांडेपुर क्षेत्र में प्रेमचंद नगर कॉलोनी, छोटा लालपुर, चंद्रा रेजीडेंसी-हुकुलगंज, नक्खीघाट, सोनातालाब, घमहापुर-हरहुआ, बसनी-बड़ागांव, बेलविरया-चोलापुर, मच्छरहट्टा रामनगर में वायरस ने नए लोगों को शिकार बनाया है।

कोनिया सट्टी, टेलीफोन कॉलोनी-सिगरा, औसानगंज, जगतगंज, रथयात्रा, चंदुआ छित्तुपुर, कमला नगर-सुंदरपुर, महमूरगंज, मच्छोदरी, जयप्रकाश नगर, डिफेंस कॉलोनी-सरैयां, नवापुरा, बालाजी नगर, नई बस्ती मड़ौली, बिरदोपुर, बादशाबाग कॉलोनी, राजघाट, खोजवां बाजार, लक्ष्मीकुंड, कॉटन मिल- चौकाघाट, साकेत नगर, मीरापुर बसहीं के नए घरों में संक्रमण फैल चला है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad