नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की समीक्षा कर सैम्पलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 12 August 2020

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की समीक्षा कर सैम्पलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की समीक्षा कर सैम्पलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन श्री सुधीर गर्ग ने सोमवार की देर शाम को संगम सभागार मेें कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने समीक्षा के दौरान सैम्पलिंग की प्रगति की जानकारी ली। मोबाइल टीमों के द्वारा कस्बों में भी रैण्डम जांच करायी जाय तथा जो भी मरीज अस्पतालों में एडमिट किये गये है, उनकी अच्छी तरह देखभाल करने के साथ ही अच्छी से अच्छी व्यवस्था सुलभ करायी जाये। इसके साथ ही जिस भी व्यक्ति में अगर कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे है, वे अपनी जांच अवश्य कराये, जांच से डरने की जरूरत नहीं है। मेडिकल टीमों को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि आप जितनी जल्दी एटेंड करेंगे, उतनी ही जल्दी इलाज की प्रक्रिया में लाया जा सकेगा, जिससे कि दूसरा व्यक्ति प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने मेडिकल टीमों के बारे में जानकारी लेते हुए उनको किन-किन स्थानों पर लगाया गया है कि भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेडिकल टीमों की तैनाती वाले स्थानों की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने सोशल कांटेªक्ट टेªसिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए होम आइशोलेशन के मरीजों के बारे में जानकारी ली तथा इससे बेहतर और क्या-क्या किया जा सकता है, पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिदिन किए जाने वाली सैम्पलिंग की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने आमजनमानस के मध्य कोरोना के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए कहा, जिससे कि लोग स्वंय टेस्टिंग सेंटर तक आकर स्वेच्छा से अपनी जांच करायें। नोडल अधिकारी ने सर्वे पर विशेष जोर देने को कहा तथा सर्वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने कोविड-19 में प्रयोग में लाये जाने वाले सामाग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो बताये। उन्होंने साफ-सफाई, छिड़काव व सैनेटाइजेशन आदि को निरंतर करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त-रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री जी0एस0 वाजपेयी के अलावा सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad