आज जौनपुर में 35 पॉजिटिव , 132 मरीज ठीक हुए
जौनपुर ! आज जौनपुर में कुल 908 सैम्पल के रिपोर्ट आये है जिसमे से 35 लोग पॉजिटिव पाए गए है
867 निगेटिव और 6 सैम्पल को दोबारा जाँच के लिए भेजा गया है !
राहत वाली बात यह है कि आज 132 मरीज ठीक भी हुए है !
आज को लेकर अब जौनपुर में कोरोना के कुल 2885 केस हो गए है जिसमे से 2079 मरीज ठीक हो चुके है 769 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है
हालाँकि 37 लोगो की कोरोना से मौत भी हो चुकी है !
आज जिले से 989 लोगो के सैम्पल भी लिए गए है हालाँकि अभी भी 3122 सैम्पल का रिपोर्ट आना बाकी है !
No comments:
Post a Comment