जौनपुर के शहीद जवान को योगी ने दी श्रद्धांजलि - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 12 August 2020

जौनपुर के शहीद जवान को योगी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के शहीद जवान जौनपुर निवासी श्री जिलाजीत यादव जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad