रावण की इस नई बात से लंका के लोगों ने अपने सोने के बारे में सोचना छोड़ दिया - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 August 2020

रावण की इस नई बात से लंका के लोगों ने अपने सोने के बारे में सोचना छोड़ दिया

रावण ने अपना महल सोने से मढ़वाया और लंका की जनता से कहा कि वो लंका के सभी घर सोने से मढ़वाना चाहता है। श्रीलंका के तमाम लोगों ने अपने सोने रावण के खजाने में जमा कर दिए। काफी दिन बीत गए किसी का घर सोने से नहीं मढ़ा गया। 


जब सोने की लंका बनाने वाले वादे पर जनता के बीच तरह-तरह की बातें शुरू हुई तो रावण ने जनता को बताया कि वो लंका के एक-एक आदमी को स्वर्ग भेजने के लिए स्वर्ग तक सीढ़ी बनाने की कोशिशों में जुटा है लेकिन, देवगण इस काम में बार-बार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिससे देरी हो रही है। 

रावण की इस नई बात से लंका के लोगों ने अपने सोने के बारे में सोचना छोड़ दिया और स्वर्ग के लिए लालायित हो गए। लोगों ने देवताओं को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और रावण की भक्ति करने लगे। अंज़ाम क्या हुआ आप सबको पता है।

अशित नाथ तिवारी जी का पोस्ट।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad