रावण ने अपना महल सोने से मढ़वाया और लंका की जनता से कहा कि वो लंका के सभी घर सोने से मढ़वाना चाहता है। श्रीलंका के तमाम लोगों ने अपने सोने रावण के खजाने में जमा कर दिए। काफी दिन बीत गए किसी का घर सोने से नहीं मढ़ा गया।
जब सोने की लंका बनाने वाले वादे पर जनता के बीच तरह-तरह की बातें शुरू हुई तो रावण ने जनता को बताया कि वो लंका के एक-एक आदमी को स्वर्ग भेजने के लिए स्वर्ग तक सीढ़ी बनाने की कोशिशों में जुटा है लेकिन, देवगण इस काम में बार-बार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिससे देरी हो रही है।
रावण की इस नई बात से लंका के लोगों ने अपने सोने के बारे में सोचना छोड़ दिया और स्वर्ग के लिए लालायित हो गए। लोगों ने देवताओं को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और रावण की भक्ति करने लगे। अंज़ाम क्या हुआ आप सबको पता है।
अशित नाथ तिवारी जी का पोस्ट।
No comments:
Post a Comment