योगी से मिलने पैदल निकले संजीत के परिवार को पुलिस ने रोका; झड़प के बाद ट्रक के आगे लेटी बहन और मां
उत्तर प्रदेश के कानपुर में संजीत यादव किडनैपिंग और मर्डर केस में पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार की नाराजगी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार आवास के बाहर खड़े पुलिसवालों को चकमा देकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करने के लिए कानपुर से लखनऊ के लिए पैदल निकल पड़ा। जब इस बात की भनक लगी तो बर्रा बाइपास पर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस से झड़प हुई। इस दौरान एक ट्रक के सामने संजीत की बहन रुचि व मां कुसमा लेट गईं। यह देख पुलिसवालों ने हाथ जोड़कर उन्हें मनाया। अफसरों ने परिवार को मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया है
No comments:
Post a Comment