मुख्यमंत्री जी ने जनपद अलीगढ़ में एक विधायक के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इस क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को तत्काल जिले से स्थानांतरित करने तथा इनके स्थान पर एक अधिकारी की जनपद में तैनाती करने हेतु शासन को संस्तुति भेजी जा रही है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजी अलीगढ़ को इस प्रकरण के सम्बन्ध में कल तक अपनी विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment