राज्य महिला आयोग ने अखबारों में छपी खबरों को स्वतः संज्ञान लेते हुए जारी किया नोटिस - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 12 August 2020

राज्य महिला आयोग ने अखबारों में छपी खबरों को स्वतः संज्ञान लेते हुए जारी किया नोटिस

आज दिनांक 11.08.2020 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह ने भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के माननीय सभापति श्री एम. वेंकैया नायडू जी को उनके कार्यकाल के 03 वर्ष पूर्ण कर लेने के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं।

उपरोक्त के अतिरिक्त मा. उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों/विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया के चैनलों पर प्रकाशित/प्रसारित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी/ पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को पत्र/नोटिस भेजते हुए कृत कार्यवाही क आख्या तलब की गई।
मा. उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा लिये गये स्वतः संज्ञान घटनाओं का क्रमशः बिन्दुवार विवरण-
1. दिनांक 11.08.2020 को दैनिक समाचार पत्र ‘‘अमर उजाला‘‘ में प्रकाशित जनपद गाजियाबाद में ‘‘गाजियाबादः पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल से नाबालिग दुष्कर्म पीडि़ता अगवा‘‘ विषयक घटना।
2. दिनांक 11.08.2020 को दैनिक समाचार पत्र ं‘‘हिन्दुस्तान‘‘ में प्रकाशित ‘‘हमीरपुर में दबंगों ने किशोरी को फूंका, हालत गंभीर‘‘ विषयक घटना।
3. दिनांक 11.08.2020 को विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों ‘‘हिन्दुस्तान व अमर उजाला‘‘ में प्रकाशित ‘‘मैनपुरी में सिरफिरे ने की महिला की हत्या, युवती गंभीर‘‘ विषयक घटना।
4. दिनांक 11.08.2020 को दैनिक समाचार पत्र ‘‘हिन्दुस्तान‘‘ में प्रकाशित जनपद बिजनौर में ‘‘महिला सिपाही ने लगाया उत्पीड़न का आरोप‘‘ विषयक घटना।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad