हाईवे में स्थित शराब दुकान वाहन चालकों को बांट रही मौत
कौशाम्बी: हाईवे मार्ग nh2 पर शहजादपुर टेढ़ी मोड़ बाजार में स्थित देसी व विदेशी शराब की दुकान परिवहन मंत्रालय के आदेश का उल्लंघन कर मार्ग के नजदीक देसी शराब की दुकान खुली है! जिसमें शराब की दुकानों से रात के काफी समय तक शराब की बिक्री की जाती है! सबसे अधिक रात के समय हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक शराब की खरीद फरोख्त करते हैं! शराब के नशे में वाहन चालक अधिकतर एक्सीडेंट कर मौत का शिकार हो जाते हैं! लेकिन देसी विदेशी मदिरा के ठेकेदार धन के लालच में मस्त होकर हाईवे मार्ग से शराब ठेका बाहर करने को तैयार नहीं है! परिवहन मंत्रालय द्वारा भारत सरकार ने एक आदेश जारी किया था! की हाईवे मार्ग पर स्थित शराब दुकानों को हटा दिया जाए सभी शराब दुकानें हाईवे मार्गो से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर खोली जाएंगे जिससे हाईवे मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक शराब की खरीद फरोख्त कर नशे में है! वाहन का संचालन न करें लेकिन कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर टेढीमोड़ के पास देसी विदेशी शराब की दुकान संचालित हो रही हैं! इन दुकानदारों के ठेकेदार काफी रात तक हाईवे मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को शराब की बिक्री कर मोटी रकम वसूल करते हैं! इन शराब ठेकेदारों द्वारा बेची गई शराब पीकर वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाकर एक्सीडेंट करते हैं! जिससे स्वयं को मौत के मुंह में धकेल देते हैं! शराब ठेकेदार दुकान हाईवे से हटाने पर बोलते हैं! कि हाईवे मार्ग पर बिक्री को लेकर आपकारी विभाग से हम लोगों ने सांठगांठ कर उन्हें धन मुहैया कराया है! जिससे हमारी दुकानें संचालित हो रही है!
No comments:
Post a Comment