विश्व हिंदू परिषद,विश्विद्यालय प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

विश्व हिंदू परिषद,विश्विद्यालय प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

प्रयागराज. विश्व हिन्दू परिषद के विश्वविधालय प्रखंड  द्वारा प्राचीन श्री त्रिमूर्ति शिव मंदिर कटरा में  स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशन कुमार जायसवाल, श्री नवीन जायसवाल  एवं संजीव कुमार  श्रीवास्तव ।  संचालन रजनीश जी ने किया। 
मुख्य वक्ता अवनीश जी महानगर विभाग मीडिया प्रभारी  रहे।।

कार्यक्रम के आरम्भ में भगवान श्री राम जी की मूर्ति पर उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष किशन जायसवाल जी ने बताया कि परिषद की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन् 1964 में महाराष्ट्र में संदीपनी आश्रम में हुआ था।


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव गोलवरकर के आह्वाहन पर समस्त पंथों एवं धर्माचार्यों, शंकराचार्यों की सहमति पर इस संगठन की स्थापना किया गया। आज विश्व के किसी भी देश जहां पर हिन्दू निवास करते हैं। वहां परिषद का संगठन हिन्दुओं के हितों के लिए सदैव तत्पर दिखाई पड़ता है।

नवीन जायसवाल जी ने परिषद द्वारा स्थापना दिवस से लेकर आज तक किये गये कार्यों का विस्तारपूर्वक वृत्त रखा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनीश जी ,शोभित सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रंजीत भारतिय ,संजीव कुमार श्रीवास्त, राजेश जी, शिवम अग्रहरि अभिषेक जी ,उत्तम जी रइत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad