व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को लगेगा इस सप्ताह कोविड-19 का टीका - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 December 2020

व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को लगेगा इस सप्ताह कोविड-19 का टीका

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से जुड़े व्हाइट हाउस में उनके कुछ अधिकारियों को इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा, जबकि इसका सार्वजनिक वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिग होम एवं देखभाल केंद्रों में काम करने वाले लोगों तक ही सीमित होगा।




इस मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि फाइजर का हाल में स्वीकृत टीका देश के शीर्ष निर्वाचित अधिकारियों के साथ काम करने वाले अधिकारियों को लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका मकसद व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है।

दोनों अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। सबसे पहले ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने यह समाचार दिया था।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शुरुआत में कितने अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा और क्या ट्रंप एवं पेंस को भी यह टीका लगाया जाएगा या नहीं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad