दिनकर ग्राम से स्वच्छता और शांति का संदेश साइकिल से जाएगा बापूधाम - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

दिनकर ग्राम से स्वच्छता और शांति का संदेश साइकिल से जाएगा बापूधाम

 साइकिल पर सवार होकर समाज को बदलने का अभियान चला रहे साइकिल पे संडे की टीम एक नया इतिहास रचने जा रही है। टीम के 25 साइकिल यात्रियों की टोली दिनकर ग्राम से बापूधाम तक पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और शांति का संदेश लेकर जाएगी। 


जनवरी 27 की सुबह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गांव सिमरिया से चलकर 30 जनवरी को बापूधाम मोतिहारी तक 255 किलोमीटर की यात्रा करने वाली यह टोली रास्ते में रुक-रुक कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और शांति के लिए जागरूक करेगी। यात्रा के पहले दिन साइकिल पे संडे की टीम 63 किलोमीटर की यात्रा करेगी और दिनकर ग्राम सिमरिया से एनएच के रास्ते बीहट, बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा, दलसिंहसराय होते हुए मुसरीघरारी में रात्रि विश्राम होगा।

दूसरे दिन 50 किलोमीटर की यात्रा होगी तथा मुसरीघरारी से चलकर ताजपुर, मुजफ्फरपुर, कांटी होते हुए टीम मोतीपुर पहुंचेगी।तीसरे दिन 77 किलोमीटर की यात्रा स्टेट हाइवे के रास्ते होगी और मोतीपुर से साहेबगंज, विश्व के सबसे बड़े स्तूप केसरिया का भ्रमण करते हुए अरेराज में सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अशोक स्तंभ एवं लौरियानन्दन गढ़ का भ्रमण करने के बाद रात्रि विश्राम करेगी।
आखिरी दिन 30 जनवरी को यह टीम अरेराज से चलकर 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बापूधाम मोतिहारी पहुंच जाएगी। इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाने की तैयारी कर की गई है।
 

 

टीम के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार ने मंगलवार को बताया कि आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा विगत 25 वर्षों से बेगूसराय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। 2014 से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए 'साइकिल पे संडे' कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार को साइकिल से निकलकर लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। 12 जुलाई 2020 को साइकिल पे संडे के तीन सौ वें रविवार को बीहट के 65 सौ घरों में एक साथ पौधा वितरण कर पौधा लगाया गया, जो कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। निर्धारित समय पर चाहे संख्या पांच हो या 50 हम साइकिल यात्री धूप, बरसात, ठंड चाहे कुछ भी हो हर रविवार निकलते हैं।

उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य है लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता का संदेश देना, बिजली और पानी बचाने के लिए प्रेरित करना, अपनी लोक संस्कृति को बचाने और बुजुर्गों के सम्मान की गुजारिश करना तथा परिवार, गांव और समाज में शांति बनाए रखने के लिए जागरूक करना। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए 25 सदस्यों का जत्था 'साइकिल पे संडे' कार्यक्रम के तहत 27 जनवरी को राष्ट्रकवि दिनकर ग्राम सिमरिया, बेगूसराय से बापू धाम मोतिहारी की 255 किलोमीटर की यात्रा स्वच्छता के साथ शांति का संदेश लेकर करेगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad