राजस्थान सरकार ने अपने संरक्षण में कराई अब्बास अंसारी की शादी, दे रखा है राज्य अतिथि का दर्जा : अलका राय - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 February 2021

राजस्थान सरकार ने अपने संरक्षण में कराई अब्बास अंसारी की शादी, दे रखा है राज्य अतिथि का दर्जा : अलका राय

 बाहुबली मुख्तार अंसारी के फरार बेटे अब्बास को राजस्थान सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है। इतना ही नहीं कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार ने यूपी के फरार बाहुबली अपराधी को पूरा संरक्षण देते हुए शाही अंदाज में वैवाहिक कार्यक्रम भी संपन्न कराया है। 


 यह आरोप गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को लिखे गए एक पत्र में लगाया है। मंगलवार को यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। 

 

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा करते हुए गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास करती नजर आ रही है। ऐसे में यूपी पुलिस की नजरों से ओझल अब्बास अंसारी की राजस्थान जयपुर में बड़े शान से निकाह की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोग भौचक्के से रह गए। 

इसको लेकर भाजपा विधायक अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को एक मार्मिक पत्र लिखते हुए उनसे अपील की है कि कांग्रेस की सरकार अपराधियों, बाहुबलियों का संरक्षण देना बंद करें जिससे लोगों को न्याय मिल सके। भावुक होते हुए लिखे पत्र में अलका राय ने प्रियंका वाड्रा से औरत के दर्द को समझने की अपील करते हुए लिखा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिस अपराधी बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कांग्रेस शासित पंजाब के रोपण जेल से यूपी लाने के लिए 32 बार पुलिस भेजी उसे खाली लौटा दिया गया। वहीं बाहुबली विधायक के पुत्र व यूपी से फरार इनामियां अपराधी अब्बास अंसारी की राजस्थान में शाही अंदाज में शादी संपन्न कराई गई। इससे तो यही प्रतीत होता है कि राजस्थान व पंजाब सरकार ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित उनके पुत्रों को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद से तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की आठ साथियों सहित गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी आरोपित किए गए थे, जो फिलहाल पंजाब प्रांत के रोपण जेल में बंद हैं। वहीं, मुख्तार अंसारी के फरार बेटे अब्बास पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम की रखा है। पुलिस ने इनामी की तलाश करने का दावा भी किया था।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad