थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शुक्रबार को 15 दिन पूर्व अपने पुत्र की हत्या का प्रयास करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी
निरीक्षक सिरसागंज गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि 17 मई 2021 को ग्राम
किसराव में संदीप कुमार ने अपने पुत्र की हत्या करने का प्रयास किया था। इस
सम्बंध में थाने पर आरोपित संदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया
था।
शुक्रवार
को पुत्र की हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी संदीप पुत्र जयवीर सिहं
निवासी ग्राम किसराव थाना सिरसागंज को सूचना पर एनएच-2 स्थित सिरसागंज
पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके इसके कब्जे से खून से
सना एक चाकू व अंगोछा बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment