जलवायु परिवर्तन के समाधान में महत्वपूर्ण 'इनोवेशन' पर चर्चा के लिए 9—10 अक्तूबर को होने जा रहे 'आईसीईएफ2024' के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 October 2024

जलवायु परिवर्तन के समाधान में महत्वपूर्ण 'इनोवेशन' पर चर्चा के लिए 9—10 अक्तूबर को होने जा रहे 'आईसीईएफ2024' के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा

 जापान के आर्थिक, व्याापार और उद्योग (एमईटीआई) मंत्रालय तथा न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन (एनईडीओ) द्वारा प्रायोजित इनोवेशन फॉर कूल अर्थ फोरम (आईसीईएफ) की सालाना बैठक वर्ष 2014 से हर साल सालाना सम्मेलन के तौर पर आयोजित की जाती है जिसमें उद्योग, शिक्षा और सरकार से जुड़े वैश्विक नेता 'नवाचार' को बढ़ावा देने के लिए एक ही छत के नीचे एकजुट होते हैं जोकि धरती की गर्म होने की समस्या का हल निकालने में अहम है। इस वर्ष का कार्यक्रम इस सीरीज का 11वां आयोजन है।



इस वर्ष के आईसीईएफ सम्मेलन में प्रतिभागी चुनौतियों की एक विस्तृत शृंखला पर चर्चा करेंगे, जिसमें ग्रहीय सीमाएं, खाद्य और कृषि, हाइड्रोजन तत्परता और सतत समुद्री परिवहन शामिल हैं, जो इस साझा मान्यता पर आधारित है कि 'विविधता नवाचार का मूल है' पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्बन तटस्थता की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए नवाचार आवश्यक हैं, भले ही दुनिया कई अन्य कठिनाइयों का सामना कर रही हो। कार्यक्रम और वक्ताओं की घोषणा उनके उपलब्ध होते ही कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad