सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मैसुरु (कर्नाटक): 13 नवंबर (भाषा) सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा के खिलाफ पुलिस ने कांग्रेस के एक नेता की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि कृष्णा ने लोगों में भय उत्पन्न करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ गलत सूचना फैलायी।
पुलिस ने बताया कि मामला कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता लक्ष्मण एम. की शिकायत पर मंगलवार रात दर्ज किया गया। लक्ष्मण एम. ने आरोप लगाया है कि कृष्णा ने मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए अपने फेसबुक पोस्ट में उनके खिलाफ एमयूडीए 'घोटाला' मामले के संबंध में गलत बयान दिए।
No comments:
Post a Comment