उत्तर प्रदेश: सिविल सेवा अभ्यर्थी की इलाज के बाद मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू
बहराइच: 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में हाल ही में सिविल सेवा के एक अभ्यर्थी की इलाज के बाद मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गयी और अस्पताल के अधीक्षक को पद से हटा दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाये जाने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया था।
No comments:
Post a Comment