अब स्टूडियो में गाली-गलौज और मारपीट तक होने लगी। और इसी बीच वो टीवी का स्टार गेस्ट हो गया। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 July 2020

अब स्टूडियो में गाली-गलौज और मारपीट तक होने लगी। और इसी बीच वो टीवी का स्टार गेस्ट हो गया।

साल 2010 : एक डॉक्टर बीजेपी का प्रवक्ता बनने की कोशिशों में था, हमारे कुछ रिपोर्टर उसकी शिक्षा-दीक्षा से प्रभावित होकर उसको प्रमोट करना चाहते थे। कई बार हमसे अनुमति लेकर चैनल के स्टूडियो ले आए।


 एक रिपोर्टर तो बकायदा उनको स्टूडियो में शीशे के सामने बोलने की प्रैक्टिस करवाता था। धीरे धीरे उसकी झिझक खत्म होने लगी, बोलने भी आने लगा। जब वो ठीक ठाक बोलने लगा तो एकाध दफा हमने भी अपने शो में लिया, तथ्यों पर बात करता था.. हंसमुख चेहरा था। फिर एक-दो सालों में हमने अपने आपको न्यूज चैनलों की दुनिया के तनाव से अलग कर लिया। अब वो घोषित बीजेपी प्रवक्ता था । 

धीरे धीरे उसे एक अंग्रेजी चैनल का संपादक मिला जिसने उसको अपने जैसा निखारा। अब वो हंसमुख से काहिल हो रहा था। अब उसकी शक्ल स्क्रीन पर इरिटेट करने लगी थी। अब उसके बयान समाज में वैमनस्यता बढ़ा रहे थे लेकिन वो टीवी न्यूज चैनलों का पसंदीदा था। टीवी स्टूडियो का दौर बदल चुका था। 

अब स्टूडियो में गाली-गलौज और मारपीट तक होने लगी। और इसी बीच वो टीवी का स्टार गेस्ट हो गया। अब हर चैनल की हैसियत नहीं कि उसको बुला कर अपने स्टूडियो में बिठा सके। ... इस दरम्यान हमें एक बात समझ में नहीं आई...आज के टीवी संपादकों को वो बतौर गेस्ट क्यूं चाहिए ?  

शायद इसीलिए कि वहां भी उसी की मानसिकता वाले जाहिल बैठे हैं।  ये कहानी हमारे CNEB के दिनों की है... उसका भी नाम बताऊं क्या ... आप समझ ही गए होंगे ।.. Tweet देखिए उनके .... शर्मनाक ... ईश्वर कोरोना जैसी आपदा से हम सब को जल्द निकाले ....

Anuranjan Jha जी ने ये पोस्ट लिखा है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad