सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर ने लॉकडाउन के दौरान सभी को हिला कर रख दिया. उनकी मौत को लेकर तहकीकात अभी तक चल रही है. इसके अलावा एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी अभी रिलीज होने को बाकी थी. प्रशंसकों ने तो गुहार लगाई कि सुशांत की आखिरी फिल्म को थियेटर में ही रिलीज होना चाहिए चाहें इसमें जितना भी समय लगे. मगर ऐसा नहीं किया जा सका. फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रलर को काफी पसंद किया जा रहा है. खासकर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ट्रेलर को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. एक्टर तो अब इस दुनिया में रहा नहीं मगर इस ट्रेलर के जरिए प्रशंसक सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिर से जुड़ना चाह रहे हैं. लोग ट्रेलर में सुशांत के डायलॉग को कोट कर के सुशांत की फोटो के साथ लगा रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
No comments:
Post a Comment