असम: प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए शुरू किया ‘पांच गारंटी’ अभियान - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 March 2021

असम: प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए शुरू किया ‘पांच गारंटी’ अभियान

 शोणितपुर जिला मुख्यालय के तेजपुर शहर में मंगलवार को असम प्रदेश कांग्रेस पार्टी की एक मेगा रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2021 असम विधानसभा चुनावों के लिए ‘पांच गारंटी’ अभियान की शुरुआत की।

महासचिव प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए ‘पांच गारंटी’  दे रही है। इसमें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को समाप्त करना, पांच लाख सरकारी नौकरी, चाय श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 365 रुपये करना, प्रति घर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सभी गृहणियों को 2,000 रुपये मासिक आय की सहायता प्रदान करना है। 

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि यह चुनाव विश्वास का चुनाव है। असम के लोगों को पांच साल पहले एक पार्टी द्वारा धोखा दिया गया था जिसने उन्हें 25 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन, इसके बदले उन्हें सीएए दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खोखले वादे नहीं कर रही है। कांग्रेस पार्टी ‘पांच गारंटी’ दे रही है।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (एपीसीसी) अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पांच गारंटियों के औचित्य के बारे में कहा कि पार्टी ने असोम बचाओ यात्रा के माध्यम से लोगों के सामने आने वाले शीर्ष मुद्दों की पहचान की थी और अब इसका समाधान जनता के सामने पेश कर रही है।

पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख व सांसद प्रद्युत बरदलै ने कहा, असम विधानसभा चुनाव में पहली गारंटी जो दिया है वह सीएए को रद्द करना है। उन्होंने कहा, “2 मई को कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद हम असम विधानसभा में एक कानून पारित करेंगे जो सीएए को असम में लागू करने की अनुमति नहीं देगा। हमने पहले ही वकीलों से इस तरह के कानून का मसौदा तैयार करने के लिए कहा है।”


 

पांच लाख सरकारी नौकरियों के वादे के बारे में बताते हुए सांसद व मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि पार्टी केवल पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर रही है। “हमने राज्य के बजट का अध्ययन किया है और अर्थशास्त्रियों से सलाह लिया है। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पांच साल में पांच लाख नौकरी मुहैया कराना संभव है। उन्होंने कहा कि यह एक गारंटी है, यह केवल चुनावी वादा नहीं है। आने वाली कांग्रेस सरकार असम में बनाए गए निजी क्षेत्र की नौकरियों में असम के लोगों के लिए आरक्षण के साथ-साथ असम सरकार द्वारा निजी कंपनियों को दिए गए अनुबंधों में 25 लाख निजी क्षेत्र की नौकरियों का भी निर्माण करेगी।

असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के 30 दिनों के भीतर चाय श्रमिकों का वेतन बढ़कर 365 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी द्वारा पहले से की गई गारंटी है। उन्होंने कहा, “हमने चाय के कारोबार की स्थिति का अध्ययन किया है और हमें लगता है कि अगर केरल में चाय श्रमिकों को 380 रुपये प्रतिदिन मिल सकता है तो असम के मेहनती चाय श्रमिकों को भी कम से कम 365 रुपये मिल सकता है। चाय बागान के मालिक आसानी से इसे लागू कर सकते हैं और हम इसे चुनाव जीतने के 30 दिनों के भीतर लागू करेंगे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad