पाकिस्तान में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 8183 मामले
सामने आए। ये मुल्क में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले थे। स्वास्थ्य
मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य
एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस की
चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 14,02,070 पर पहुंच गई है, जबकि
बीते चौबीस घंटों में 30 अतिरिक्त मौतों से मृतकों की तादाद बढ़कर 29,192
हो गई।
एजेंसी के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 12 फीसदी आंकी
गई है। वहीं, कराची जैसे कई बड़े शहरों में यह 20 प्रतिशत से ज्यादा पाई गई
है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मुल्क में अब तक 12,74,657 लोग
संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, लेकिन 1353 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है।
आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में फिलहाल आठ करोड़ से ज्यादा लोगों का
पू्र्ण टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, लगभग 22 लाख पाकिस्तानियों को
‘बूस्टर खुराक’ लगाई जा चुकी है।
Post Top Ad
Friday, 28 January 2022

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 8183 मामले सामने आए
Tags
# International
Share This

About National Adda
International
Labels:
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment