अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले सात भारतीय नागरिकों को सीमा
गश्ती बल की हिरासत से रिहा कर दिया गया है और उन्हें देश से बाहर निकालने
की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन लोगों को गत सप्ताह अमेरिका-कनाडा सीमा
पर गिरफ्तार किया गया था।
एक बयान में कहा गया, “गत सप्ताह अवैध रूप से अमेरिका में घुसे
सभी सात प्रवासियों को आव्रजन और नागरिकता कानून के तहत देश से बाहर
निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
बयान में कहा गया कि सात में से छह भारतीयों को ‘ऑर्डर ऑफ
सुपरविजन’ के तहत रखा गया है और एक व्यक्ति को मानवीय उद्देश्य से ‘ऑर्डर
ऑफ रिकग्निजेंस’ के तहत छोड़ दिया गया।
बयान में कहा गया कि “सभी प्रवासियों को सीमा गश्ती बल की हिरासत
से रिहा कर दिया गया” और उन्हें बाद में अमेरिकी आव्रजन तथा सीमा प्रवर्तन
को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
Post Top Ad
Friday, 28 January 2022

अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले सात भारतीयों को रिहा किया गया
Tags
# International
Share This

About National Adda
International
Labels:
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment